बीजापुर। 26 अगस्त 2026।
जिले में आज तड़के से लगातार गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश हो रही है। पिछले कुछ घंटों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। छोटे नदी-नालों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे कई मार्गों पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है।
जानकारी के अनुसार बीजापुर–गंगालूर मार्ग पर स्थित चेतपाला नाले का जलस्तर काफी बढ़ जाने से नाले पर बना रपटा पूरी तरह डूब गया। इसके चलते रपते के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है।
लगातार बारिश और नाले के उफान पर आने से चेरपाल, गंगालूर समेत दर्जनभर गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। ग्रामीणों को आवश्यक सुविधाओं और आपूर्ति में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम विभाग ने आने वाले घंटों में भी जिले में तेज बारिश की संभावना जताई है। प्रशासन ने नदी-नालों के पास अनावश्यक आवाजाही से बचने की अपील की है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

CG… बीजापुर में जमकर बारिश… नदी,नाले उफान पर,कई रास्ते प्रभावित होने से आवाजाही हुई ठप!रपटा भी डूबा, देखे वीडियो…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।