चारामा और आसपास के गांवों में अवैध रेत खनन और परिवहन से भारी प्रदूषण फैल रहा है। सड़कों पर दिन-रात 400 से 500 हाइवा और टिप्पर दौड़ रहे हैं, जिससे धूल के गुबार उठ रहे हैं और सड़कें खराब हो रही हैं। इस समस्या से आम जनता खासकर छोटे बच्चे और स्कूली छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं।
महानदी समेत अन्य नदियों से अवैध रेत खनन के कारण चारामा, मचादुर, कंडेल, महुद, भैरोद और अन्य गांवों की सड़कों की हालत खराब हो गई है। धूल और गड्ढों के कारण लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए युवा कांग्रेस ने आज एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विधानसभा महासचिव अजय अर्जुन देवांगन, पूर्व पार्षद सुभाष सोनकर, कैलाश कठोलिया साहू, चंदन रजक, ओमकार नेतम, ताहीर खान समेत कई कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की और जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
अवैध रेत खनन रोकने की मांग, युवा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Was this article helpful?
YesNo