ग्रामवासियों ने हर्षोल्लास के साथ किया स्वागत, पूर्व सरपंच को दी गई सम्मानजनक विदाई
ग्रामीण विकास और एकता की मिसाल पेश करते हुए ग्राम पंचायत चावड़ी में उप सरपंच चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। ग्रामवासियों ने आदर्श ग्राम की भावना को साकार करते हुए बिना किसी मतभेद के कृष्णा नायक को उप सरपंच के पद पर निर्विरोध चुन लिया। इस चुनाव में किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा या विवाद नहीं हुआ।
उप सरपंच चुने जाने के बाद कृष्णा नायक का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर गाजे बाजे के साथ के साथ जीत का जश्न मनाया। साथ ही नायक ने सभी को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर पूर्व सरपंच को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए ग्रामवासियों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके योगदान को याद किया। इस दौरान पूर्व सरपंच ने भी ग्रामवासियों का धन्यवाद किया।
उप सरपंच के रूप में शपथ लेने के बाद कृष्णा नायक ने कहा कि वे गांव के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने वादा किया कि वे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा। गांव की प्रगति और समृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किया करूंगा।
ग्राम चावड़ी हमेशा से अपने सामूहिक निर्णय और आपसी भाई चारें के लिए जाना जाता है। यहां का समाज हर फैसले को मिल-जुलकर करता है, जिससे विकास कार्यों में कोई बाधा नहीं आती। उप सरपंच के चुनाव में भी यह भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली, जब बिना किसी विवाद के सर्वसम्मति से कृष्णा नायक को चुना गया।
ग्राम चावड़ी में आदर्श ग्राम का संदेश, सर्वसम्मति से कृष्णा नायक बने उप सरपंच
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।