धमतरी 9 मार्च 2025। धमतरी जिले के जनपद पंचायत नगरी के क्षेत्र क्रमांक 19 सिहावा, घटुला से वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी नए जनपद सदस्य चुनकर आई है, क्षेत्र की जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला लिहाजा चुनाव में उन्होंने शानदार जीत दर्ज की, जिसके बाद यहां के लोगों में गजब का उत्साह है।
वहीं जब वह जीतकर आई तो भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता में गजब का उत्साह दिखा, लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाने लगे.. आतिशबाजी कर खुशियां मनाने लगे, मतलब कि मोदी की गारंटी और विष्णु की सुशासन पर लोगों ने भरपूर भरोसा जताया और कहा कि क्षेत्र के जो रुके हुए विकास है वो पूरा होगा ऐसा उन्हें पूरा उम्मीद है।
इस दौरान नव निर्वाचित भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी ने कहा कि, यह जीत सिर्फ मेरी जीत नहीं है बल्कि क्षेत्र के पुरे जनता की जीत है… लोगों की जीत है, भाजपा की जीत है… मैं क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी, केंद्र और राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जो सभी वर्ग के लोगों किसान, महिलाएं और युवाओं के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है।
सरकार की योजनाओं को अन्तिम लोगों तक पहुंचाना और क्षेत्र का विकास करना ही उनका उद्देश्य है, क्षेत्र की जानता की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगी साथ यहां के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी, उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र के जनता को बहुत, बहुत बधाई देती हूं.. उनका धन्यवाद और आभार प्रकट करती हूं।
CG : वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रेमलता नागवंशी की शानदार जीत, लोगों का जताया आभार, बोली – क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर रहूंगी, यह जीत जनता की भरोसे की है जीत है…
Was this article helpful?
YesNo