दुधावा-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलिसेला उप महा निरीक्षक अमित तुकाराम कांबले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के मार्गनिर्देशन में जिले के अंतिम छोर ग्राम बांगाबारी, साईमुंडा,मांडाभर्री, बासनवाही के लोगों को पुलिस से जोड़ने एवं जिले के अंतिम ब्यक्ति केबीच की दूरी मिटाने चौकी दुधावा पुलिस की ओर से ग्रामपंचायत बासनवाही में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि जनपद सदस्य पवन कुमार नेताम थे कार्यक्रम का अध्यक्षता दुधावा चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र वर्मा ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में बबिता वट्टी सरपंच बासनवाही,रूखमणी नेताम सरपंच बांगाबारी, सरिता मंडावी सरपंच साईमुंडा, धनेश्वरी नेताम सरपंच मांडाभर्री, संदीप द्विवेदी पंच रत्न नेताम पंच चन्द्रभान साहू,दीनदयाल साहू, अमिताभ नेताम उप सरपंच बासनवाही, आत्माराम जैन उप सरपंच मांडाभर्री, हेमलाल मरकाम उपसरपंच बांगाबारी सेवक राम नेताम उपसरपंच साईमुंडा उपस्थित थे।
दुधावा पुलिस ने गांव स्तर पर खेल को प्रोत्साहन करने के के उद्देश्य से सामुदायिक पुलिसिंग के तहत खिलाड़ियों को खेल सामग्री चारों पंचायत के जनप्रतिनिधि ग्रामीण युवा खिलाड़ियों बुजुर्ग महिलाओं एवं बच्चों की उपस्तिथि में कुर्सी दौड़, हंडी फोड़ खेल कराया गया एवं महिलाओं को साड़ी बुजुर्गों को धोती युवकों को क्रिकेट सामग्री फुटबॉल बालीबाल के किट ट्रेक सूट बच्चों को पेन कापी चाकलेट का वितरण किया गया।
चौकी प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र वर्मा ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ है कार्यक्रम का मकसद जनता और पुलिस के बीच मधुर सम्बंद स्थापित करते हुवे पुलिस और जनता के बीच मैत्रीपूर्ण परिवेश के निर्माण करना है आम जनता के सेवा के लिए पुलिस हमेशा ततपर है।उन्होंने युवाओं की शराब जुआं जैसी कुरीतियों से दूर रहने की सलाह देते हुवे युवाओं को पढ़ाई और खेलकूद में मन लगाने की बात कही।इस कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बासनवाही के कर्मचारी सतीश साहू लता साहू कामनी शोरी शोभराय यादव ने लोगो की स्वास्थ सुविधा हेतु उपस्थित थे। कार्यक्रम ने मंच संचालन संदीप द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में योगेंद्र वर्मा निरीक्षक छत्रपाल साहू सहायक उप निरीक्षक गौतम बिसेन प्रधान आरक्षक परमेश नेताम रीमा महिला आरक्षक अल्का पोया राजेश भास्कर डोमार मरकाम टीकम भेड़िया पुलिस स्टाप एवं महिला बुजुर्ग युवा बड़ी संख्या में थे। कार्यक्रम के अंत मे सहायक उप निरीक्षक छत्रपाल साहू ने आभार ब्यक्त किया
दुधावा पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत बढ़ाया जनसंपर्क, खेल सामग्री व जरूरत की वस्तुएं वितरित
Was this article helpful?
YesNo