Sunday, 22 December, 2024

पीएमटी छात्रवास मारपीट मामला, MLA सावित्री मंडावी के नेतृत्व में जांच टीम पहुंची मौके पर, बोले – घटना घोर निंदनीय, दोषियों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई…

कांकेर 20 नवंबर 2024। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिला मुख्यालय स्थित पीएमटी छात्रवास में छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, आरोप है कि एक अधिकारी द्वारा यहां छात्रों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार की गई है।

वीडियो देखें।।👇👇👇

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अब मामले की कांग्रेस ने जांच भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में जांच टीम गठन किया गया है, जो छात्रवास पहुंचकर मामले की जानकारी लिए और वहां की स्तिथि को जाना,जांच दल में कई प्रमुख नेता और जनप्रतिनिधि शामिल थे, जिनमें सुभद्रा सलाम (जिलाध्यक्ष), संतराम नेताम (पूर्व उपाध्याय विधानसभा छत्तीसगढ़ एवं विधायक केशकाल), शंकर ध्रुवा (पूर्व विधायक कांकेर), बीरेश ठाकुर (उपाध्यक्ष पीसीसी), नरेश ठाकुर (महामंत्री पीसीसी), राजेश भास्कर (कांग्रेस नेता), जनक नंदन कश्यप (प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी), और हिरवेंद्र साहू (विधायक प्रतिनिधि) उपस्थित रहे।

बताया जा रहा है कि इस दौरान जांचटीम ने छात्रों से बातचीत कर घटना की विस्तृत जानकारी लेकर उनके बयान दर्ज किए,साथ ही उन्होंने छात्रों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया, विधायक सावित्री मंडावी ने घटना की निंदा करते हुए अधिकारियों से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इन्हें भी पढ़े :  धान खरीदी में अव्यवस्था व भाजपा की वादा खिलाफी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया धान खरीदी के केंद्र का निरीक्षण

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …