बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। साउथ बस्तर डिविजन और पामेड़ एरिया कमिटी के 19 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें 10 इनामी नक्सली शामिल हैं, जिन पर कुल 29 लाख रुपये का इनाम था।
कौन-कौन हुआ सरेंडर :- आत्मसमर्पण नक्सलियों में 8- 8 लाख के दो दंपत्ति ( पीपीसीएम , पार्टी सदस्य 01 ) , 05 लाख का एक एसीएम , 02 लाख का एक AOB डिविजन के पार्टी सदस्य , 01- 01 लाख के छह नक्सली शामिल , आत्मसमर्पित नक्सली 1995 , 1996, ओर 2000 लगभग तीन दशकों से थे संगठन में सक्रिय,
Plga बटालियन के 02 पीसीएम, 01 एसीएम, 01 मिलीशिया प्लाटून कमांडर, 01 जनताना सरकार अध्यक्ष , 05 DAKMS अध्यक्ष, 02 मिलीशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर, 04 जनताना सरकार सदस्य , 01 AOB डिविजन प्लाटून पार्टी सदस्य, 04 DAKMS शामिल है, जो हत्या, आगजनी, सुरक्षा बलों पर हमला, लूटपाट, मुठभेड़ , आईडी प्लांट स्पाइक होल लगाने ओर अन्य नक्सल घटनाओं में शामिल थे,
2025 में अब तक 84 आत्मसमर्पण, 137 गिरफ्तार , 56 नक्सली मुठभेड़ में ढेर , सरेंडर नक्सलियों को 25- 25 हजार रुपए नगद प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया
बीजापुर में नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, दंपतियों समेत कई इनामी शामिल
Was this article helpful?
YesNo