बिलासपुर 22 मार्च 2025। छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर में एक कपड़े दुकान में अचानक आग लग गई,जिससे लाखों का कपड़ा जलकर खाक हो गया..आशंका है कि शार्ट सर्किट के वजह से दुकान में आग लगी है, फिलहाल आग लगने के ठोस कारणों का पता नहीं चल पाया है।
इधर मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो वाहन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक दुकान में रखे लाखों के कपड़े जलकर खाक हो चुके थे, समाचार लिखे जाने तक आगे पर काबू पाने की कोशिश जारी थी।
पुराना मामला बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां दुकानदार जोरापारा स्थित अपने सुप्रिया साड़ी दुकान बंद कर निकला था, जिसके बाद दुकान भीषण आग लग गई,और देखते ही देखते दुकान के अंदर रखे सामान जलकर खाक हो गए, वहीं सूचना मिलते ही पुलीस मामले की जांच शुरु कर दी है।
CG – साड़ी दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां.. लाखों के कपड़े जलकर हुए खाक…
Was this article helpful?
YesNo