गरियाबंद 22 मार्च 2025। देवभोग ब्लॉक के फोकटपारा में मंगलवार को ट्रांसफार्मर की मरम्मत के दौरान बड़ा हादसा हो गया। फॉल्ट जोड़ने के दौरान बिजली कर्मी करंट की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। घायल कर्मी की पहचान धरमू यादव के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
बिना परमिट काम करना पड़ा भारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग की टीम बिना उचित परमिट लिए ट्रांसफार्मर में फॉल्ट सुधार का कार्य कर रही थी। इसी दौरान अचानक करंट प्रवाहित हो गया, जिससे कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाती है, क्योंकि बिना परमिट और सुरक्षा उपकरणों के हाई-वोल्टेज उपकरणों पर काम करना नियमों का उल्लंघन है।
प्रशासन और विभाग की बड़ी लापरवाही
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली मरम्मत कार्य में लापरवाही और सुरक्षा नियमों की अनदेखी की वजह से इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
जांच के आदेश जारी
इस घटना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता लोकेश्वर सिन्हा।।
Live Cricket Info