सुकमा 22 नवंबर 2024। जिले के कोन्टा क्षेत्र के भेज्जी इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ की खबर है। तड़के सुबह से चली इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। मौके से जवानों ने तीन ऑटोमैटिक हथियार समेत कई अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।
सूत्रों के अनुसार, डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की टीम को उड़ीसा के रास्ते नक्सलियों के छत्तीसगढ़ में घुसपैठ की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके में नक्सलियों की घेराबंदी के लिए ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कई नक्सली मारे गए।
हालांकि, इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। मुठभेड़ स्थल पर अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।