बालोद 20 अप्रैल 2025। बालोद से दिल को दहला देने वाली ख़बर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां भांजी के मौत के बाद उसके शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा की तालाब में डूबने से मौत हो गई, इस घटना को जिस किसी ने भी देखा या सुना उसकी आंखे भर आई।
घटना बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र के खल्लारी गांव की बताई जा रही है, जहां बीते बुधवार को 12 वर्षीय बच्ची की कुआं में डूबने से मौत हो गई थी,जिसके बाद भांजी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने उसके मामा तोमेश्वर साहू अपने गांव कठिया से खल्लारी पहुंचा था,उसी दौरान तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई।
इधर मामले की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद मामले की जांच में जुट गई है, वहीं मृतक के शव को उनके गृह ग्राम भेजने की तैयारी की जा रही है,इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है,वहीं पहले से शोक में डूबे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

*CG : भांजी के शोक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मामा की मौत,3 दिन पूर्व कुएं में डूबने से भांजी की गई थी जान,अब मामा की तालाब में डूबने से हुई मौत,शोक में डूबा परिवार…*
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।