धमतरी 21 अप्रैल 2025। धमतरी के रत्नाबाँधा रोड स्थित शराब दुकान के आहता में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई,इस घटना के बाद हड़कंप मच गया, इधर सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल समय रहते मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, बताया जा रहा है कि यदि सिलेंडर में ब्लास्ट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था,क्योंकि आहता के बाजू में ही बच्चों का अस्पताल और स्टेट हाइवे भी है,जिसमें लोगों का दिन भर आना-जाना लगा रहता है।
बताया जा रहा है कि शराब दुकान के बाजू में आहता संचालन है, जहाँ के कर्मचारियों ने अंडा उबालने के लिए जैसे ही गैस सिलेंडर को चालू किया तभी सिलेंडर में आग लग गई, इस घटना से अफरा तफरी मच गई जिसके बाद आहता में मौजूद कर्मचारी वहां से निकलकर सड़क तरफ भागकर अपनी जान बचाई,
जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल दमकल की टीम को दी गई।
जो मौके पर पहुंचकर सिलेंडर में लगी आग बुझाया और सिलेंडर को बाहर निकाला तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली,दमकल के कर्मचारियों का कहना है कि सिलेंडर काफी गर्म हो चुका था, अगर इसमें ब्लास्ट होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
Live Cricket Info