बलरामपुर, छत्तीसगढ़। जिले के राजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिधमां गांव में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 10 दिनों से हाथियों का एक दल ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार उत्पात मचा रहा है। ताजा घटना में तीन हाथियों के दल ने तरबूज की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है।
किसानों के अनुसार, करीब 5 एकड़ क्षेत्र में लगी तरबूज की फसल हाथियों ने रौंद दी, जिससे उन्हें आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वन विभाग हाथियों को गांव में प्रवेश करने से रोकने में अब तक विफल साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के डर से लोग रात में घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। खेतों में खड़ी फसल को बचाने के प्रयास में किसान रातभर जागरण कर रहे हैं।
वन विभाग द्वारा हाथियों की निगरानी और उन्हें जंगल की ओर वापस भेजने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिली है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों के आतंक से स्थायी राहत दिलाने की मांग की है।
Live Cricket Info