धमतरी 24 अप्रैल 2025। ग्राम पंचायत सिहावा में पंचायती राज दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार अटल डिजिटल सुविधा केन्द्र का शुभारंभ किया गया, राज्य सरकार ने यह सुविधा नगरी ब्लॉग के दस पंचायतों को दिया है.. जिसमें आवास योजना के हितग्राही,महतारी वंदन, पेंशन योजना एवं राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधा हितग्राहियों को डिजिटल बैंक सुविधा के माध्यम से मिलेगा ।
ग्राम वासियों को यह सुविधा मुफ्त में बिना किसी शुल्क के दिया जायेगा, साथ ही ग्रामवासियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा विभिन्न प्रकार के पंजीयन का लाभ भी इस सुविधा केन्द्र से होगा साथ ही एक राष्ट्र एक चुनाव की भी ग्राम वासियों ने सहमति जताई साथ ही जल संरक्षण के लिए जल को कैसे बचाया जाए,गिरते हुए जल स्तर के विषय में गहन विचार किया गया।
साथ ही साथ वाटर हार्वेस्टिंग हेतु सभी को प्रेरित किया गया एवं शपथ दिलाया इस अवसर पर स्वच्छता समिति की सभापति प्रेमलता नागवंशी सिहावा सरपंच ऊषा किरण नाग,उपसरपंच सुनील निर्मलकर, पंच लोकेश्वर पटेल,संजय सारथी ग्राम सभा के अध्यक्ष श्री कश्यप सहित समस्त पंच गण एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

CG – dhamtari news : सिहावा में डिजिटल सुविधा केंद्र का शुभारंभ, अब हितग्राहियों को सीधा मिलेगा लाभ,सभापति प्रेमलता नागवंशी ने कहा…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।