बलरामपुर 26 अप्रैल 2025। बलराम में शिकार करने जंगल गया शिकारी की गोली लगने से मौत हो गई,बताया जा रहा है कि यहां शिकारी अपने साथी के साथ शिकार करने गया हुआ था, उसी दौरान उनके साथी के भरमार बंदूक से निकली गोली से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला डिंडो पुलिस चौकी क्षेत्र के विमलापुर गांव के जंगल की है,जहां युवक जंगली सुअर का शिकार करने गया था,तभी उनके साथी के शिकार करने वाला भरमार बंदूक से गोली चलने लगी जो सीधे जाकर युवक की पीठ पर लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई,इधर मामले की सूचना मिलते पुलिस मौक़े पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
मृतक युवक बेलसर गांव के रहने वाले थे बताए जा रहे हैं,जो साथी संग बंदूक लेकर जंगली सुअर का शिकार करने जंगल गया हुआ था,उसी दौरान गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी जान चली गई।

CG – breking : शिकार करने जंगल गए शिकारी की मौत, जंगली सुअर का शिकार करने पहुंचा था जंगल, गोली लगने से मौत, मौके पर गई पुलिस ने…
Was this article helpful?
YesNo