धमतरी 27 अप्रैल 2025। बीते रात से धमतरी जिले के अलग – अलग क्षेत्रों में गरज,चमक और तेज आंधीतूफान के साथ हुए बारिश और ओलावृष्टि ने भले ही कुछ समय के लिए लोगों को गर्मी से राहत दी हो, लेकिन अचानक हुए आंधीतूफान और बारिश से वनांचल इलाकों में कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली पोल टूटने की खबर है,लिहाजा इसी के चलते कहीं, कहीं पर पूरी रात से अभी तक विद्युत आपूर्ति बंद है।
वहीं सिहावा थाना के परिसर में स्थित करीब 130 वर्ष पुरानी विशाल महानीम पेड़ के एक बड़ा हिस्सा, डंगाल टूटकर गिर गया,हालांकि इस घटना से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है,लेकिन बड़ा डंगाल गिरने से पास में मौजूद बिजली का पोल और तार टूटकर बिखर गया, जिसके चलते सिहावा में भी काफी देर तक विद्युत आपूर्ति बंद रही,इधर सूचना पर विद्युत विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सुधार कार्य किया जिसके बाद बिजली चालू हुई।
वहीं मौसम के अचानक करवट बदलते ही हुए बारिश और ओला वृष्टि से किसान भी चिंतित दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि गर्मी के मौसम में लगाए गए धान की फसल तैयार होने को है, ऐसे में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि फसलों को प्राभावित कर सकता है, और बीमारी लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।
Live Cricket Info