धमतरी 27 अप्रैल 2025। धमतरी जिले से बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां सर्चिंग में निकले जवानों को बड़ी सफलता मिली है, जानकारी के मुताबिक़ खल्लारी, चमेंदा और साल्हेभाट के जंगल में जवानों को नक्सल गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी और सीएएफ के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर निकले थे, उसी दौरान जवानों ने जंगल में नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से प्लांट किए गए तीन कुकर बम, दो पाईप बम, एक नग टिफिन बम और वॉकी, टाकी सहित नक्सलियों की दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि एसपी सूरज सिंह परिहार ने धमतरी पुलिस,नगरी डीआरजी सहित सीएएफ के जवानों को सूचना तंत्र मजबूत कर लगातार नक्सल विरोधी नक्सल सर्चिंग अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद नगरी डीआरजी एवं सीएएफ खल्लारी की टीम सर्चिंग ऑपरेशन पर थाना खल्लारी के चमेन्दा,साल्हेभाट क्षेत्र निकले थे,
उसी दौरान दौरान सुबह करीब 8 बजे चमेंदा /साल्हेभाट के बीच जंगल में माओवादियों द्वारा डंप किए गए 03 नग कुकर बम, 03 नग अमूल दूध के डिब्बे (बम)02 नग पाइप बम व एक नग टिफिन बम, एक नग वाकी टॉकी और उपचार उपयोगी (दवाईयां), दैनिक उपयोगी बर्तन, राशन व अन्य सामग्री जिसे अलग अलग थैले को एक त्रिपाल झिल्ली व नीले कलर का प्लास्टिक ड्रम मे डाल कर दो अलग-अलग जगह डंप किया गया था।
बीडीएस टीम द्वारा डंप किये बमों को डिफ्यूज किया गया,चूंकि घटना स्थल खल्लारी क्षेत्र का होने से थाना खल्लारी में अज्ञात प्रतिबंधित माओवादियों के विरुद्ध धारा 04,05,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 कायम कर विवेचना में लिया गया,वहीं इलाके में सर्चिंग बढ़ा दी गई है।

CG – धमतरी ब्रेकिंग : सर्चिंग में निकले DRG, CAF के जवानों को मिली बड़ी सफलता,नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए बमों को किए बरामद,BDS की टीम ने किया डिफ्यूज, इलाके में बढ़ाई गई सर्चिंग…
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।