बालोद, 28 अप्रैल 2025। जगन्नाथ साहू।
जिले के गुरुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगली सुवर के मांस की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बड़भूम सहायक परिक्षेत्र के ग्राम नारागांव के जंगल कक्ष क्रमांक 46 में की गई।
वन विभाग बालोद की विशेष टीम ने दबिश देकर आरोपियों के पास से लगभग 20 किलो जंगली सुवर का मांस, एक मोटरसाइकिल तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तस्कर लंबे समय से इस अवैध गतिविधि में संलिप्त थे और मोटी कमाई के उद्देश्य से जंगली सुवरों का शिकार कर रहे थे। बताया जा रहा है तस्कर दुर्ग जिले के पव्वारा गांव से बालोद जिले में पहुंचकर तस्करी करते थे।
वन अधिकारियों के अनुसार, जंगलों में जंगली जीवों के शिकार और अवैध मांस व्यापार की घटनाओं पर लगातार नजर रखी जा रही थी। सूचना मिलते ही विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वन विभाग ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं भी वन्यजीवों के शिकार या तस्करी की जानकारी मिले, तो तुरंत विभाग को सूचित करें ताकि समय पर सख्त कार्रवाई की जा सके।
Live Cricket Info