फरसगांव। नगर पंचायत फरसगांव में शनिवार शाम आए तेज आंधी-तूफान के कारण कई विद्युत पोल और बड़े-बड़े पेड़ गिर गए, जिससे नगर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। करीब 36 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अब तक बिजली बहाल नहीं हो सकी है, जिससे नगर में अफरा-तफरी और असहजता का माहौल बना हुआ है।
बिजली गुल होने के चलते भीषण गर्मी में नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या पानी की सामने आई है, क्योंकि विद्युत आपूर्ति ठप होने से नल और बोरवेल भी बंद हो गए हैं। स्थिति को देखते हुए कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने वार्डों में जनरेटर की सहायता से पानी के टैंकर भरवाकर घर-घर पानी पहुंचाने की व्यवस्था करवाई है।
वहीं, नगर पंचायत एवं प्रशासनिक अमला सोमवार को बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयास में जुटा नजर आया। विद्युत विभाग के कर्मचारी युद्धस्तर पर खंभे बदलने और तारों की मरम्मत का कार्य कर रहे हैं। अब देखना होगा कि नगरवासियों को बिजली संकट से राहत कब तक मिल पाती है।

फरसगांव में आंधी-तूफान के बाद 36 घंटे से बिजली गुल, नगर में अफरा-तफरी का माहौल
Was this article helpful?
YesNo