बीजापुर।
इलमिड़ी थाना क्षेत्र के पेरमपल्ली और सेमलडोडी की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार फायरिंग जारी है। कर्रेगुट्टा और दुर्गम राजगुट्टा की पहाड़ियों को सुरक्षाबलों ने पूरी तरह से घेर लिया है। सूत्रों के अनुसार, इन दुर्गम इलाकों में टॉप नक्सली कमांडर हिड़मा, देव और दामोदर के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
मुठभेड़ का आज लगातार सातवां दिन है। नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखने और सर्च ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद भी ली जा रही है। पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों की ओर से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
हालांकि, अब तक किसी नक्सली के पकड़े जाने या घायल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षा बल इलाके में सर्चिंग अभियान को और तेज कर चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती जा रही है ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके।
इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और स्थानीय ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों का कहना है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और ऑपरेशन को जल्द समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

ब्रेकिंग, इलमिड़ी क्षेत्र की पहाड़ियों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग जारी, टॉप नक्सल लीडरों के छिपे होने की आशंका।।
Was this article helpful?
YesNo