
बेमेतरा 1 मई 2025। हिमाचल शर्मा। प्रदेश के कई जिलों में हो रहे आंधी – तूफान और बारिश ने कई जगहों के लिए लोगों के मुसीबत लेकर आई है,तो कहीं लोगों के जान पर बन आई है,बताया जा रहा है ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां अचानक आए तेज आंधी तूफान के चलते राईस मिल का छज्जा गिर गया दिल को झकझोर देने वाले हादसे में दो मजदूरों की दबने से मौत हो गई,इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में आक्रोश है,जो मील के संचालक से मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला देवकर चौकी क्षेत्र के राखी गांव की बताई जा रही है,जहां संचालित सूरज राईस मिल में मजदूर काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदला और तेज आंधी – तूफान शुरु हो गई, इस दौरान मिल का छज्जा भरभरा कर गिरा और उसमें दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई,जिससे पूरे गांव में मातम पसर गया।
इधर मामले की सूचना मिलते ही साजा और देवकर चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है,बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद मृतकों के परिजन काफी आक्रोशित है, और ग्रामीणों संग मिलकर मुआवजे की मांग कर रही है, इधर पुलिस लोगों को समझाने की प्रयास में जुटी है।