सरगुजा, छत्तीसगढ़ 2 अप्रैल 2025।
सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग (NH-43) पर ग्राम बिशुनपुर के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक तीन वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है। मृतक सभी सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम दमगड़ा के निवासी बताए जा रहे हैं। कार चालक को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल पर ही अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही का भयावह उदाहरण बन गया है।

NH-43 पर दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, मासूम बच्चा भी शामिल
Was this article helpful?
YesNo