वीडियो देखें।।
https://youtu.be/tsTcpV-SbMY?si=7b7zyzFTnInIYudo
कांकेर, 14 जनवरी 2025। कांकेर जिले के चारामा थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे 30 पर रतेसरा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना मंगलवार की शाम लगभग 7 बजे की है, जब बारदाना से भरी एक पिकअप वाहन ने बाइक सवार दिनेश सलाम और बलराम कुंजाम को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और पिकअप वाहन पलट गई।
दुर्घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दिनेश सलाम ने दम तोड़ दिया। वहीं, बलराम कुंजाम को बेहतर इलाज के लिए धमतरी रेफर किया गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है।