Breaking News

थाना चारामा में 50 से अधिक स्कूली बच्चों को दी गई सायबर सुरक्षा, नैतिक शिक्षा व कानून संबंधी जानकारी

चारामा 17 मई 2025। शनिवार को नगर के शासकीय एवं निजी स्कूलों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने थाना चारामा का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ने विद्यार्थियों को सायबर फ्रॉड, महिला अपराध, नैतिक शिक्षा, बेड टच-गुड टच, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, यातायात नियमों, तथा नवीन कानूनी प्रावधानों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

थाना प्रभारी ने बच्चों को सायबर सुरक्षा के प्रति सचेत करते हुए बताया कि इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग में सतर्कता बेहद आवश्यक है। उन्होंने सायबर ठगी से बचने के लिए व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने और ओटीपी न बताने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया गया कि आपराधिक घटनाओं की पहचान और रिपोर्टिंग में सतर्कता कैसे बरतनी चाहिए। ‘बेड टच’ और ‘गुड टच’ की अवधारणाओं को बच्चों की समझ के अनुसार स्पष्ट किया गया। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अनुशासित दिनचर्या और अध्ययन के तरीके भी साझा किए गए।

यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल के पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की सीख दी गई। नवीन कानूनों और बच्चों से जुड़े संवैधानिक अधिकारों की भी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के उत्साह को सराहा और थाना प्रबंधन के इस जागरूकता अभियान की सराहना की।

  रायगढ़ जिला पंचायत भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now
Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

अग्निशमन विभाग के 295 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 31 जुलाई तक

Follow Us कोण्डागांव- नगर सेना, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ द्वारा छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

× Contact Us!