धमतरी 17 मई 2025,अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक बंद पड़ी पुट्ठा फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक से नर कंकाल बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिसके बाद अर्जुनी पुलिस, एएसपी मणि शंकर चंद्रा और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने फैक्ट्री के पीछे स्थित पुराने सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला देखा, जिसके भीतर नर कंकाल पड़ा हुआ था। जांच के दौरान यह सामने आया कि कंकाल एक सीमेंट के पोल से बंधा हुआ था और उसकी हड्डियां अलग-अलग हो चुकी थीं, जिससे यह मामला हत्या की ओर इशारा करता है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिस प्रकार से शव को टैंक में छुपाया गया है, वह स्पष्ट रूप से साजिश की ओर संकेत करता है। यह फैक्ट्री कई वर्षों से बंद पड़ी थी और शनिवार को भूमि मापन के लिए कुछ लोग पहुंचे थे, तभी यह रहस्य उजागर हुआ।
एएसपी मणि शंकर चंद्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कंकाल लगभग 4 से 5 साल पुराना प्रतीत हो रहा है। साक्ष्य संग्रहित कर पोस्टमार्टम व डीएनए जांच के लिए मेडिकल कॉलेज, रायपुर भेजे जा रहे हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक की पहचान और मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है और आसपास के इलाकों में पुराने गुमशुदगी के मामलों की भी छानबीन की जा रही है।

CG – ब्रेकिंग… सेप्टिक टैंक में नर कंकाल मिलने से हड़कंप, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर,हत्या या कुछ और मामले की जांच में जुटी पुलिस…
Was this article helpful?
YesNo