अम्बिकापुर 20 मई 2025। तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के नाम पर पीड़ित परिवार से बीस हजार की मांग करने के मामले में बड़ी कार्रवाई कार्रवाई हुई है, शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव के निर्देश के बाद कलेक्टर ने बीएमओ को निलंबित कर दिया है,वहीं मेडिकल अफसर को हटा दिया गया है।
गौरतलब है कि बीते दिनों गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई थी,जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथ पुर लाया गया था, परिजनों का आरोप है कि उनसे पोस्टमार्टम करने के नाम पर बीस हजार की मांग की गई थी।
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव को परिजन बाईक में लेकर घर गए,आरोप है कि परिजनों को शव वाहन भी नहीं मिला,वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य सचिव के निर्देश पर कलेक्टर ने धौरपुर पुलिस बीएमओ डॉ. राघवेंद्र चौबे को सस्पेंड कर दिया है।
साथ ही रघुनाथपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल अफसर अमन जायसवाल को हटा दिया गया है,पूरा मामला सरगुजा जिले के रघुनाथ पुर पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
