पेंड्रा, 20 मई 2025। साप्ताहिक बाजार में सक्रिय पैकेटमार गिरोह की एक महिला सदस्य को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र की है, जहां बीते कई सप्ताह से यह गिरोह बाजार में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था।
जानकारी के अनुसार, कोटमी के साप्ताहिक बाजार में मंगलवार को जब एक महिला चोरी की नीयत से रुपए निकाल रही थी, तभी एक सतर्क ग्रामीण महिला ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और पीड़ित महिला ने बीच बाजार ही चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
स्थानीय लोगों की मदद से महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया, जबकि गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बीते कुछ सप्ताह से लगातार हो रही थीं, जिससे बाजार में खरीददारी करने आए लोग परेशान थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। बाजार में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय लोगों ने पुलिस से सख्त निगरानी की मांग की है।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
