कांकेर, 21 मई 2025:
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे कांकेर पुलिस ने ग्राम लुलेगोंदी में घेराबंदी कर पकड़ा।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता ने थाना कांकेर में 28 अप्रैल 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी दिनेश कुमार पोया (उम्र 29 वर्ष), निवासी लुलेगोंदी, पिछले दो वर्षों से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था। पीड़िता और आरोपी पूर्व परिचित थे और मोबाइल फोन पर नियमित बातचीत होती थी।
पहली बार 15 अगस्त 2022 को आरोपी ने अपने घर में ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए और विवाह का वादा किया। इसके बाद कई बार आरोपी ने अलग-अलग जगहों पर पीड़िता को बुलाकर दुष्कर्म किया। जब भी विवाह की बात होती, आरोपी टालता रहा। अंततः 13 अप्रैल 2025 को भी आरोपी ने फिर से जबरदस्ती संबंध बनाए और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने ऐसे दबोचा आरोपी को
मामले में थाना कांकेर ने अपराध क्रमांक 125/25 धारा 69, 351(2) बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई.के. एलिसेला (भा.पु.से.) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा तथा एसडीओपी मोहसीन खान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
साइबर सेल कांकेर व स्थानीय मुखबिर की सूचना पर 20 मई की रात पुलिस ने ग्राम लुलेगोंदी में दबिश दी और आरोपी दिनेश पोया को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
न्यायालय में पेशी और टीम का योगदान
पूछताछ और सबूतों के आधार पर आरोपी को 21 मई को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में सउनि भुनेश्वरी भगत, म.प्रआर. हितेश्वरी चेलक, आरक्षक अरुण मंडावी, संतोष मरकाम और म.आरक्षक गणेश्वरी कोड़ोपी ने सराहनीय भूमिका निभाई।
आपका विश्वास, हमारी जिम्मेदारी, खबरों के लिए जुड़े रहें BASTAR EXPRESS के साथ।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
