चारामा, 21 मई 2025, नगर में स्व. सरला पंजवानी की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर इस वर्ष भी निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 1 जून 2025 को पी.एम. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, चारामा में आयोजित होगा।
इस शिविर का आयोजन सृंगार सदन चारामा द्वारा किया जा रहा है, जिसमें रायपुर के सुप्रसिद्ध चिकित्सकों का समूह सिंधु डॉक्टर्स फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में मरीजों की स्वास्थ्य जांच करेगा।
शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों की निशुल्क जांच और दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजकों ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और पूर्व की डॉक्टर पर्ची साथ में अवश्य लेकर आएं, ताकि उनकी जांच और परामर्श सुचारु रूप से किया जा सके।
यह शिविर ना केवल दिवंगत सरला पंजवानी जी की स्मृति को समर्पित है, बल्कि समाजसेवा की दिशा में एक सराहनीय पहल भी है, जिससे क्षेत्र के आम लोगों को लाभ मिलेगा।

चारामा में 1 जून को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, सिंधु डॉक्टर्स फोरम रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे उपचार
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।