संवाददाता, जगन्नाथ साहू।
बालोद। जिला प्रशासन बालोद द्वारा पंजीयन विभाग के अंतर्गत रजिस्ट्री प्रक्रिया में प्रमुख 10 सुधारों के क्रियान्वयन एवं मॉनिटरिंग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज दोपहर 3 बजे बालोद विकासखण्ड के ग्राम देवारभाट स्थित मांगलिक प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्ष तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, नगर पालिका बालोद की अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका दल्लीराजहरा के अध्यक्ष तोरण लाल साहू, नगर पंचायत गुण्डरदेही के अध्यक्ष प्रमोद जैन, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन, नगर पालिका बालोद के पूर्व अध्यक्ष यज्ञदत्त शर्मा, तथा अन्य गणमान्य नागरिकों में चेमन देशमुख, पवन साहू, कृष्णकांत पवार, कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, एवं अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक प्रमुख रूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्देश्य पंजीयन विभाग में पारदर्शिता, दक्षता और नागरिक सुविधा को बढ़ाने हेतु कार्यान्वयन किए जा रहे सुधारों की जानकारी देना एवं संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना था।
हालांकि कार्यक्रम के दौरान एक असहज स्थिति उस समय उत्पन्न हो गई जब जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, लेकिन उनके स्वागत के लिए कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं था और उन्हें अंदर बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं मिली। इस अव्यवस्था से नाराज होकर वे दो मिनट के भीतर ही कार्यक्रम स्थल से लौट गए। उनके साथ डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम भी कार्यक्रम से वापस चले गए।
इस घटनाक्रम ने आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेकर भविष्य में ऐसे आयोजनों में समुचित समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता जताई।

बालोद में रजिस्ट्री सुधार कार्यशाला आयोजित, सम्मान के अभाव में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कार्यशाला से लौटे
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।