विजय साहू।
कोंडागांव 24 मई 2025।विकासखण्ड बड़ेराजपुर के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बांसकोट (लैम्पस) में अध्यक्ष के पद पर शासन के नियमों को दरकिनार करते हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के व्यक्ति की नियुक्ति किए जाने को लेकर आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस मुद्दे को लेकर जनपद अध्यक्ष सुखमन नेताम सहित जनप्रतिनिधियों ने बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। (OBC) के व्यक्ति की नियुक्ति को लैम्पस अध्यक्ष पद हटा कर ST वर्ग के व्यक्ति को बनाया जाए।
अध्यक्ष सुखमन नेताम सहित जनप्रतिनिधियों ने बताया कि ग्राम बांसकोट निवासी लक्ष्मीनाथ पटेल, जो कि मरार जाति से हैं एवं अन्य पिछड़ा वर्ग में आते हैं, को प्राधिकृत अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि बांसकोट क्षेत्र पांचवीं अनुसूची क्षेत्र में शामिल है, जहां नियमानुसार केवल आदिवासी वर्ग के व्यक्ति की ही नियुक्ति की जा सकती है। आदिवासी समाज का कहना है कि इस नियुक्ति से न केवल संविधानिक प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है, बल्कि इससे स्थानीय आदिवासी युवाओं के अधिकारों का सीधा हनन भी हुआ है।
इस अवसर पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि उक्त नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर आदिवासी वर्ग के योग्य व्यक्ति को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में जनपद अध्यक्ष सुखमन नेताम, उपाध्यक्ष नारायण नेताम, हरवेल सरपंच महेश कुमार, शीतल नाग पांच बॉस्कोट सहित अन्य जनप्रतिधि शामिल थे।।
Live Cricket Info