कांकेर:- छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग समाज के आरक्षण में की गई कटौती को बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज राजीव भवन में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद कांकेर के चुनाव पर्यवेक्षक एवं केशकाल के पूर्व विधायक संतराम नेताम ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नयी आरक्षण व्यवस्था के कारण ऐसे जिले जहां पेशा कानून लागू है वहां पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षण शून्य हो गया है जिससे अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के साथ घोर अन्याय हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण की अधिकतम सीमा 50 प्रतिशत की गयी है, इस निर्धारण से विष्णुदेव साय सरकार के द्वारा स्थानीय चुनाव में आरक्षण के प्रावधानों में जो षडयंत्र पूर्वक ओबीसी विरोधी परिवर्तन किया है उसके परिणाम हम सबके सामने है कि जिला पंचायत,जनपद पंचायत, सरपंच और पंचों के आरक्षण में ओबीसी के हक और अधिकारों में बड़ी डकैती इस सरकार ने की है। बस्तर सरगुजा संभाग में ओबीसी वर्ग के लिए कुछ बचा ही नहीं है जबकि यहां बड़ी आबादी ओबीसी वर्ग की है। भाजपा सरकार ने दुर्भावना पूर्वक संशोधन करके पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के अधिकारों को कुचल दिया है। इस दुर्भावनापूर्वक कटौती की गई आरक्षण व्यवस्था से आमजनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है कांग्रेस पार्टी विष्णुदेव साय सरकार से मांग करती है कि पूर्व की भांति आरक्षण नीति को लागू करे । इस प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक संतराम नेताम, प्रदेश महामंत्री नरेश ठाकुर, जिलाध्यक्ष सुभद्रा सलाम, प्रदेश सचिव जितेन्द्र सिंह ठाकुर,राजेश भास्कर, मिथलेश शोरी,नीरा साहू, सरजू शोरी, मनोज जैन, रमेश गौतम, यासीन कराणी, पुरुषोत्तम पाटिल, लोमेन्द्र यादव, नरेश बिछिया, दीपक शोरी, अजय रेणु, लतीफ मेमन, खोमेन्द्र उईके, मतीन खान,उदय शर्मा, मुकेश तिवारी, टुकेश्वर साहू, चमन साहू, सोमेश सोनी,विजय यादव, अजय ठाकुर,राजू दुबे, सत्यार्थ करायत,अजय भासवानी, किशन साहू, आनंद चौरसिया, यास्मीन खान,चंद्रलोक ठाकुर, प्रीतम यादव, कमलेश पद्माकर,अमित साहू, शेष गजबिए, संजू अहीरवार,रोशन आरा, आदि उपस्थिति थे।
भाजपा की सरकार ने पूरे प्रदेश में षडयंत्र पूर्वक ओबीसी के आरक्षण में कटौती किया है ~ संतराम नेताम
Was this article helpful?
YesNo