दरभा, 12 जनवरी 2025 (अंकुर तिवारी):- आदिवासी युवा छात्र संगठन जोला बस्तर इकाई द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैरियर सेमिनार में कैरियर काउंसिलिंग मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
इस सेमिनार में 6वी से 12वी तक के विभिन्न वर्गों के कई छात्रों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया। यह सेमिनार आदिवासी युवा छात्र संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था! सफल आयोजन के लिए आदिवासी युवा छात्र संगठन के द्वारा विषय विशेषज्ञों के द्वारा छात्रों को 10 वी के बाद विषय चुनना और उच्च शिक्षा के विषयों,महिलाओ की सुरक्षा तथा विभिन्न छात्रवृति कि जानकारी प्रदान किया !
आदिवासी युवा छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बघेल ने कहा, “हमें अपने बस्तर अंचल के छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यह सेमिनार आयोजित करने में गर्व है। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम हमारे छात्रों को उनके कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगा।” इसके साथ ही “हो चुका है आगाज रण का युग बदलने की तैयारी है। इतिहास वही बनाएंगा जिसका संघर्ष जारी है..।
AYSU बस्तर की सोच शिक्षा हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं

ब्लॉक मुख्यालय दरभा में कैरियर सेमिनार का आयोजन समापन
Was this article helpful?
YesNo