फरसगांव , विजय साहू ~ फरसगांव पुलिस ने एक बड़े ऑनलाइन और ऑफलाइन ठगी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी सेना के जवानों और आम नागरिकों को बड़े बंगलों और पैसों का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी कर चुका था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन, 1 एप्पल कंपनी का लैपटॉप, 1 एप्पल आईपैड, 2 एटीएम कार्ड और 1500 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस अधीक्षक कोंडागांव, के सख्त निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अभिनव उपाध्याय के पर्यवेक्षण में निरीक्षक संजय सिंदे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। यह टीम पिछले सात महीनों से देश-विदेश, दुबई, मलेशिया, दिल्ली, नोएडा सहित विभिन्न स्थानों पर छिप रहे आरोपी का लगातार पीछा कर रही थी।
मामले का विवरण–
शिकायतकर्ता जगदीश्वर मरकाम (27) निवासी सिरसीकलार हल्दीबेड़ा ने 17 दिसंबर, 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11 अगस्त, 2023 को दोपहर लगभग 12:40 बजे आरोपी खिलेंद्र कश्यप ने उनसे ऑनलाइन मार्केटिंग से अवैध लाभ कमाने के नाम पर 4,50,000 रुपये की धोखाधड़ी की। इस शिकायत के आधार पर अपराध क्रमांक 171/2024, धारा 420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी खिलेंद्र कश्यप (26) पुत्र स्वर्गीय करण सिंह कश्यप, निवासी कोरगांव, थाना विश्रामपुरी, जिला कोंडागांव, छत्तीसगढ़ को ग्राम सुलेंगा, नारायणपुर से पकड़ा। पूछताछ के दौरान, खिलेंद्र कश्यप ने कबूल किया कि वह “डाइवर्सिफाइड मल्टीनेशनल ग्रुप ऑफ बिजनेसेस विदेशी होटल, कपड़े” के नाम पर आम जनता और सेना के जवानों को बड़े बंगलों और पैसों का लालच देकर लाखों-करोड़ों रुपये की ऑनलाइन और ऑफलाइन धोखाधड़ी करता था। उसने जगदीश्वर मरकाम से 4 लाख 50 हजार रुपये और अन्य जनता व आर्मी जवानों से करोड़ों रुपये की ठगी करना स्वीकार किया।
घटना में उपयोग किए गए सभी सामान, जिनमें 2 मोबाइल, 1 एप्पल लैपटॉप, 1 एप्पल आईपैड, 2 एटीएम कार्ड और 1500 रुपये नकद शामिल हैं, आरोपी के कब्जे से जब्त कर लिए गए हैं। पर्याप्त सबूत मिलने के बाद, आरोपी खिलेंद्र कश्यप को 14 जुलाई, 2025 को सुबह 9 बजे विधिवत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस उल्लेखनीय कार्रवाई में निरीक्षक संजय सिंदे, सहायक उपनिरीक्षक पीतांबर कठार, सहायक उपनिरीक्षक रजउराम सूर्यवंशी, आरक्षक बासुराम मरकाम और महिला आरक्षक सरस्वती यादव की अहम भूमिका रही।

CG – आम इंसान तो दूर, ठगो ने सेना के जवानों को भी नहीं छोड़ा,बंगले और पैसों का लालच ऐंठ लिए करोड़ों, और फिर कुछ इस तरह से पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट…
Was this article helpful?
YesNo