रायपुर/नवापारा 14 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ के नवापारा से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां दो बाईको के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई,इस घटना में बाईक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनमें से एक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दो लोगों को रायपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां दो बाईकों में आमने – सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, इस हादसे में दो लोगों की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों में से एक मृतक धमतरी के खरतुली निवासी लिलेश्वर साहू बताए जा रहे हैं, जबकि एक अन्य मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाईकों के सामने हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया,वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है,वहीं पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

CG – 2 की मौत : दो बाईको में आमने – सामने जोरदार भिड़ंत, दो की मौत..तीन की हालत गम्भीर, किए गए रायपुर रेफर…
Was this article helpful?
YesNo