ग्राम दरगहन में इस वर्ष भी कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मां शाकम्भरी जयंती का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थीं, और समाज के लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियां निभाने में जुटे रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शाकम्भरी के चित्र की विधिवत पूजा-अर्चना से किया गया। समाज की सभी महिलाओं ने इस विशेष अवसर पर पीले वस्त्र धारण कर आयोजन की शोभा बढ़ाई। शाम को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो पूरे ग्राम में भ्रमण करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों और प्रमुखों ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं को बनाए रखने पर जोर दिया। वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए समाज के विकास और एकजुटता के महत्व पर चर्चा की।
इस दौरान मुख्य अतिथि कौशल पटेल (जिला अध्यक्ष, मरार समाज,), बिसन पटेल (संरक्षक, मरार पटेलbसमाज,),लखन नागवंशी (संरक्षकमरार पटेल समाज),भुनेश्वर पटेल (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) अति विशिष्ट अतिथि के रूप बिसमत नरेटी (सरपंच, ग्राम पंचायत दरगहन), प्रेमलता सुकदेवे (उपसरपंच, ग्राम पंचायत दरगहन), रामेश्वर पटेल (अध्यक्ष, मरार समाज, चारामा)।सत्कार पटेल (सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष), रमेश पटेल (संरक्षक, को. मरार समाज, चारामा),गौतम पटेल (अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, चारामा), राम कुमार पटेल (प्रदेश सलाहकार पटेल समाज ) पार्वती पटेल (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, को. मरार समाज, चारामा), किरण पटेल (कर्मचारी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य, जिला कांकेर), रीना पटेल (सलाहकार,मरार समाज, चारामा),राजेश्वर पटेल (अध्यक्ष मरार समाज, दरगहन), भुनेश्वरी पटेल (महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष, दरगहन)।
ग्राम दरगहन में कोसरिया मरार पटेल समाज ने धूमधाम से मनाई मां शाकंभरी जयंती
Was this article helpful?
YesNo