कांकेर जिले में भालुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है।एक और घटना सामने आया है। जोकि चारामा वन परिक्षेत्र के ग्राम कुर्रुभाट का है, जहां तीन भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह की है, जब ग्रामीण हेमलाल जुर्री रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। अचानक तीन भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रायपुर रेफर किया गया है।
इससे पहले डोगरकट्टा गांव में भालुओं के हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटनाएं वन विभाग के लिए एक गंभीर चुनौती बन गई हैं।
भालुओं के लगातार हमलों के कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल से सटे इलाकों में भालुओं की गतिविधियां बढ़ गई हैं, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील की है।
Check Also
शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म,, पुलिस ने किया आरोपी को किया गिरफ्तार
Follow Us मामला खोड़ेखुर्से थाना क्षेत्र का है । जहां नाबालिक युवती से शादी का …