नारायणपुर, छत्तीसगढ़ – जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी हिंसक मौजूदगी का संकेत देते हुए आम जनता की सुविधाओं पर हमला किया है। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मड़ोनार गांव में बीती रात करीब 9:30 से 10:00 बजे के बीच अज्ञात माओवादियों ने एक मोबाइल टावर (जिओ) को आग के हवाले कर दिया।
इस हमले में टावर का जनरेटर क्षतिग्रस्त हो गया है, हालांकि बिजली सप्लाई चालू रहने के कारण मोबाइल नेटवर्क सेवा फिलहाल प्रभावित नहीं हुई है। घटना के तुरंत बाद पुलिस बल और आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, माओवादी क्षेत्र में विकास कार्यों और संचार सुविधाओं को बाधित करने के उद्देश्य से इस प्रकार की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, लेकिन सुरक्षाबल लगातार क्षेत्र में निगरानी और गश्त बढ़ा रहे हैं।
जिला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए टावर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ग्रामीणों को भरोसा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।
Live Cricket Info