Wednesday, 5 February, 2025
Plasfy-GraphicsDesigner

नरहरपुर में अयोध्या के नगरी में विराजमान भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ पर त्रिदिवसीय मानसगान महोत्सव सम्मेलन का भव्य शुभारंभ निकाली गई श्री राम झांकी एवं कलश शोभायात्रा..


मनीराम सिन्हा नरहरपुर. अयोध्या में भगवान राम लल्ला के प्राण प्रतिष्ठा स्थापना प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज नगर में त्रिदिवसीय मानसगान महोत्सव सम्मेलन का भव्य शुभारंभ श्री राम झांकी एवं कलश शोभायात्रा एवं बाइक रैली आतिशबाजी गाजे बाजे के साथ किया गया। पूरे नगर को अयोध्या की तरह सजाया जा रहा है। जो लोगों के मन को आनन्दित कर रहा है।  बच्चों से लेकर महिलाओं द्वारा कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। भव्य कलश शोभायात्रा यात्रा एवं श्री राम झांकी रथ माँ शीतला मन्दिर से निकलते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए कार्यक्रम स्थल दुर्गा चौक पहुँची। जिसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा भगवान राम की पूजा अर्चना कर मानसगान महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रथम दिवस उपस्थित मंडली द्वारा प्रस्तुति दी गई। जिसमे भगवान श्रीराम के चरित्रों का वर्णन किया गया। ऐसे आयोजन प्रत्येक शहर गांव में होना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षदगण, गायता पुजारी, गणमान्य नागरिक, आयोजक समिति , व्यापारीगण अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

mahajan printers
Loading poll ...
Coming Soon
2025 में नगर पंचायत चारामा के अध्यक्ष के रूप में आप किसे देखना चाहते है?

About Pankaj Yadu

Check Also

तेज रफ्तार का कहर: अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा टला

Follow Us चारामा:- नेशनल हाइवे-30 पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *