Tuesday, 16 September, 2025
Breaking News

CG तेज बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरा,माता पिता और बच्चा गंम्भीर रूप से घायल,जिला अस्पताल में इलाज जारी*

कांकेर 26 जुलाई 2025:- कांकेर जिले में पिछले 24 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। तेज बारिश की वजह से ग्राम गौरगांव में छबे निषाद का मकान ढह गया। मकान के गिरने के दौरान छवि निषाद अपनी पत्नी जयबती और बेटे विजय के साथ घर में काम कर रहे थे। अचानक मकान गिरने से तीनों ही दब गए, बचाओ -बचाओ चिल्लाने के बाद पड़ोसियों ने आकर उन्हें बाहर निकाला और संजीवनी 108 वाहन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहाँ तीनो का उपचार जारी है।

दरअसल छबे निषाद का कच्चा मकान का आधा हिस्सा देर रात 1 बजे गिर गया था, सुबह माता-पिता हुआ बेटे अंदर रखे सामान की सफाई कर रहे थे की करीब 9 बजे अचानक पूरा मकान जमी दोष हो गया। घटना के दौरान तीनों दब गए, जिन्हें बांस बल्ली वह संबल की मदद से बाहर निकाला गया। पड़ोसियों ने तीनों की हाल-चाल जानी तो छबे निषाद बेहोश हो चुका था, परिजनों और पड़ोसियों ने हाथ पैर की मालिश करते हुए संजीवनी 108 आते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

दादी पोती का चिंता में रो-रोकर हो रहा बुरा हाल

घर के मुखिया व मां बेटे की गंभीर स्थिति होने से दादी और पोती का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। पड़ोसियों ने ढाढस बढ़ाते हुए कहा कि अभी उनकी स्वास्थ्य ठीक हो गई है, तीनों जल्दी पूरी तरीके से स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने माँ बेटे को स्वस्थ होने व पिता की हालत गम्भीर बताई है, जिनका उपचार हो रहा है व जल्द स्वस्थ्य हो जाएंगे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

About Pankaj Yadu

नमस्कार दोस्तों, मैं पंकज यदु , BastarExpress.Com का पत्रकार हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ। यदि मेरे द्वारा किसी कार्य में आपकी सहायता हो सकती है, तो कृपया अवश्य संपर्क करें। धन्यवाद!

Check Also

CG आधी रात को सुनाई दिया बचाओ बचाओ की आवाज,युवक लापता,वन विभाग सक्रिय

Follow Us कांकेर, 15 सितंबर 2025 – जिले में आए दिन जंगली जानवरों की आमद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.