कांकेर :- कांकेर जिले से लगभग 30 किलोमीटर दूर ग्राम हाराड़ूला में पुल का नींव धसने की खबर आ रही है, यहां महानदी से गुजरने वाली पुल अब टूट रही हैं,यह वही नदी है जहां रेत तस्करी की खबरें आती रहती है, लगातार रेत उत्खनन का ही नतीजा है जो अब यह पुल टूट रहा है।
बताते चले कि सोमवार को ग्रामीण रोज की तरह अपने काम में पुल से पार कर रहे थे लेकिन उन्हें पुल धसने का अंदाजा लगाया धीरे धीरे पुल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी,अगर आप पुल को ऊपर के हिस्से दे देखो गए तो इसकी बीच की दूरी बढ़ रही है ,और एक छोर से पुल को देखने पर बीच से टूटा हुआ साफ तौर पर दिख रहा है, यह देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई आस पास के लोगों में डर का माहौल है। देखने में ऐसा लग रहा है जैसे यह पुल कभी भी टूट सकती है जिसके वजह से इस पुल पर आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है।
हाराड़ूला पुल धसने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन और अधिकारी स्थल पर पहुंचे और पुल के ऊपर आवागमन पर रोक लगा दिया है हालांकि एक अन्य रास्ते के सहारे लोग आना जाना करते है।
पुल टूटने का कारण ग्रामीण अवैध रूप से हो रहे रेत उत्खनन और भारी हाइवा चलने के कारण को बता रहे है, क्षेत्रीय मीडिया के माध्यम से कई बार इस महानदी में हो रहे रेत उत्खनन का खबर प्रकशित किया जा रहा था परन्तु रेत माफिया बिना किसी डर के रेत उत्खनन में लगे रहे , नतीजतन यह हुआ कि यह पुल टूटने के कगार पर आ गया है,
पुल धसने से आसपास के ग्रामीण और किसानों को बड़ी मुश्किल होने वाली है क्योंकि पुल के उस पार किसानों का खेत होने पर उनको लंबा रास्ता अपना कर अपना खेत जाना पड़ेगा।
अब देखना यह होगा कि शासन प्रशासन के द्वारा इस क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त कराने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाते है, ताकि कई गांवों को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाली इस पुल से लोग बिना डरे फिर से आवागमन कर सके।
Live Cricket Info