धमतरी,30 जुलाई 2025। धमतरी जिले के वनांचल क्षेत्र सांकरा में हरियर परिवार ने पर्यावरण संरक्षित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, मानसून के मौसम में हरियर परिवार की इस सराहनीय पहल की हर कोई सराहना कर रहे हैं, बताया जा रहा है कि हरियर परिवार के सदस्यों ने आज सांकरा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान इस अभिनव पहल में क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि सहित और स्थानीय ग्रामीणों सहित स्कूल के प्राचार्य, स्कूली छात्र-छात्राएँ एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल होकर अपने नाम के अनुरूप पर्यावरण संरक्षण की कदम बढ़ाया,जिसका सुखद परिणाम निकट भविष्य में देखने को मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष धमतरी अरुण सार्वा रहे, साथ में जनपद सभापति राजेश नाथ गोसाई, ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच नागेन्द्र बोरझा, उपसरपंच हरीश कुमार साहू, अध्यक्ष महेंद्र नेताम, जनपद सदस्य शशि ध्रुव एवं पूर्व जनपद सदस्य सुलोचना साहू, जन्मजय साहू, बंटी साहू, भूपेश साहू, अमृत साहू, रोशन साहू, डिगेश साहू, तोशक पटेल, मिथलेश पटेल, भुनेश्वर साहू, लव कुमार साहू, मुंगेश, नेमु साहू, बल्लू साहू, श्रवण यादव सहित कई लोग मौजूद रहे I
बताया जा रहा है कि इस मौके पर अतिथियों ने ग्राम परिसर में छायादार, फलदार और औषधिक पौधे सहित कई प्रजाति के पौधे का रोपण किए, साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिए, इस अभियान में स्कूली बच्चे और भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता व हरियाली बनाए रखने की शपथ भी लिए।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने पर्यावरण की वर्तमान स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने पर जोर दिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने से आग्रह किए, वहीं हरियर परिवार द्वारा बीते वर्ष 1100 से भी अधिक पौधे लगाए गए थे,जो आज भी संरक्षित है… उनका कहना है कि वृक्षारोपण के साथ उनके संभलते तक उनकर रख रखाव और देखभाल करना बेहद जरूरी होता है।

CG – धमतरी न्यूज : हरियर परिवार का सराहनीय पहल,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की ओर बढ़ाया एक और कदम,जिला पंचायत अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधी और ग्रामीण हुए शामिल…
Was this article helpful?
YesNo