जशपुर 03 अगस्त 2025। जिले के पत्थलगांव थाना अंतर्गत केराकछार क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, रविवार को तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक ट्रक के नीचे आ गए और कुचल गए।
घटना की सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर लिया गया। हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने हादसे के बाद सड़क पर जाम लगाकर आक्रोश व्यक्त किया और ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच में जुट गई है।
फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
Live Cricket Info