चारामा थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। 16 जनवरी को पीड़िता के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को उनकी बेटी की तबीयत खराब होने पर चारामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां पता चला कि उनकी नाबालिग बेटी गर्भवती है। पूछताछ करने पर नाबालिक युवती ने बताया कि सितंबर 2024 में ग्राम अकलाडोंगरी के तरुण मंडावी नाम के व्यक्ति ने उसे बहलाकर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की। आरोपी तरुण मंडावी उम्र 30 वर्ष पिता रामाधीन मंडावी, निवासी अकलाडोंगरी, जिला धमतरी को 17 जनवरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।
चारामा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार,,,
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।