कांकेर7 अगस्त 2025 :- वन्य जीव के साथ बर्बरता बरतने वाले पर वनविभाग ने कार्यवाही कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
बताते चले कि सोशल मीडिया पर 31 जुलाई 2025 की शाम एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति द्वारा अजगर सांप को रस्सी से बांधकर मोटरसाइकिल से घसीटते हुए दिखाया गया था। जिसका वीडियो जम कर वायरल हुआ और क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा इसे प्रकशित भी किया गया। और यह अमानवीय घटना कांकेर शहर की बताई गई,इस पर वन मंडलाधिकारी कांकेर रौनक गोयल ने बताया कि उक्त वीडियो के सामने आने के बाद इसे वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की।
वन मण्डलाधिकारी ने बताया कि पुलिस विभाग के सहयोग से वन विभाग ने आरोपी की पहचान सुरेश जैन पिता हलाल राम जैन, निवासी आतुरगांव के रूप में की। वन मंडलाधिकारी ने बताया कि मामले में वन्य प्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9 और 51 के तहत 5 अगस्त को प्राथमिक वन अपराध दर्ज किया गया। इसके बाद 6 अगस्त को वन परिक्षेत्र अधिकारी कांकेर द्वारा आरोपी सुरेश जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। आगे की जांच कांकेर वन परिक्षेत्र के अधिकारियों द्वारा की जा रही है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info