चारामा 08 अगस्त 2025। नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में फैलते नशे के अवैध कारोबार को लेकर राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) एवं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध दर्ज कराया। शुक्रवार को युवा प्रतिनिधियों ने चारामा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए इस गंभीर मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई की मांग की।
प्रदेश महासचिव एनएसयूआई महेन्द्र नायक ने बताया कि चारामा क्षेत्र में खुलेआम बिक रही नशीली दवाइयां, गांजा, अफीम एवं अन्य नशीले पदार्थों के कारण युवा पीढ़ी तेजी से इसकी चपेट में आ रही है। उन्होंने कहा कि नशे की स्थिति में युवा तेज रफ्तार में लापरवाही से वाहन चलाते हैं, जिससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं।
महेंद्र नायक ने यह भी कहा कि शराब के अत्यधिक सेवन से युवाओं का मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है, जिससे अपराधों में भी इजाफा देखा जा रहा है। इस कारण न केवल परिवार जन मानसिक रूप से परेशान हैं, बल्कि क्षेत्र में असुरक्षा की भावना भी पनप रही है।
ज्ञापन देने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सुधांशु पांडे (अध्यक्ष, युवा कांग्रेस चारामा), लिकेश धृतलहरे (ब्लॉक अध्यक्ष, एनएसयूआई), समीर बंछोर, रवि मांगतानी (पूर्व जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कांकेर), सुरेन्द्र साधवानी, तेजेन्द्र साहू, भूपेन्द्र देवांगन, कैलाश कठोलिया, विकास मंडावी, फलक ठाकुर, साहिल निषाद, राहुल केमरो, साहिल रामटेके, संतोष कोर्राम, भूपेन्द्र पोया, सूर्या शोरी, नैतिक पोया, डिकेश सिन्हा, तेजेश्वर सिन्हा, खेमेन्द्र सिन्हा, संजय नागराज, जय स्वर्णकार और योगेश सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।

चारामा और ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते नशे के खिलाफ NSUI और युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन, युवाओं को नशे से बचाने और अपराध व दुर्घटनाओं पर रोक लगाने की उठाई मांग
Was this article helpful?
YesNo