धमतरी 8 अगस्त 2025। यूं तो समूचे देश, प्रदेश में भाई, बहनों के अटूट प्यार, विश्वास और सम्मान का त्यौहार कल यानी नव अगस्त शनिवार को मनाया जाएगा,लेकिन नगर पंचायत नगरी के महिला पार्षदों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षद भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना कर ये पर्व आज मना लिए।
इस दौरान नगर पंचायत परिसर में भाईचारे, स्नेह और सौहार्द्र का वातावरण देखने को मिला,महिला पार्षदों ने पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर रक्षासूत्र बांधा और मिठाई खिलाकर भाई बहन की पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन की खुशियाँ साझा किए,अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास बोहरा सभापति शंकर देव।
पार्षद देवचरण ध्रुव और पार्षद राजा पवार ने सभी बहनों को उपहार स्वरूप साड़ी और मिठाई भेंट कर कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं,बल्कि समाज में समरसता और विश्वास का प्रतीक है, महिलाएं हमारी शक्ति हैं और उनके सम्मान व सुरक्षा के लिए हम सदैव प्रतिबद्ध है।
रक्षाबंधन पर्व को मनाने के लिए सभी पार्षद बहनें चेलेश्वरी साहू, अंबिका ध्रुव विनीता कोठारी,मिकी गुप्ता, डगेश्वरी योगेश साहू ने एक स्वर में कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का पर्व नहीं बल्कि समाज में आपसी प्रेम और सहयोग का प्रतीक है,और आज हमारे जनप्रतिनिधि भाइयों को रक्षा सूत्र बांधकर हमने नगर में और तेज गति से विकास करने हेतु उनका हौसला बढ़ाया है और हमारे इस कार्यक्रम में कर्मचारियों व स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया।

CG – Dhamtari news : नगर पंचायत नगरी में महिला पार्षदों ने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षद भाईयों को बांधी राखी, बोले – भाई, बहन का यह पर्व…
Was this article helpful?
YesNo