बीजापुर, 09 अगस्त 2025।
जिले में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां आदर्श कन्या आश्रम इतामपार में अध्ययनरत छात्रा लक्ष्मी पूनम की कुएं में गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। लक्ष्मी चौथी कक्षा की छात्रा थी और मरामेटा गांव की निवासी थी।
रक्षाबंधन की छुट्टी पर घर लौटते समय वह अपनी सहेली के घर ठहरी थी। बताया जा रहा है कि सुबह के समय किसी काम से बाहर निकली, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन गहराई और पानी की वजह से शव निकालना संभव नहीं हो पाया।
वर्तमान में प्रशासनिक अमला और रेस्क्यू टीम कुएं से शव निकालने के प्रयास में जुटी है। फिलहाल, छात्रा के कुएं में गिरने के कारणों को लेकर जांच जारी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में मातम छाया हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।

दर्दनाक मौत: रक्षाबंधन की छुट्टी में सहेली के घर ठहरी छात्रा कुएं में गिरी, रेस्क्यू जारी
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।