धमतरी 9 अगस्त 2025। भाई, बहनों के अटूट प्यार, विश्वास और सम्मान का पर्व रक्षाबंधन आज यानी 9 अगस्त शनिवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं जेल में बंद बंदियों को राखी बांधने के लिए जेल प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है,आने वाले बहनों को मौका दिया जा रहा है,बाहर काउंटर लगा है जहां पर पहचान पत्र दिखाकर नाम पंजीयन करना है। फिर बारी-बारी से उन्हें अंदर बुलाया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि सामने हाल में ही भाइयों को शिफ्ट वाइस बिठाकर राखी बांधने का मौका दिया गया,कई बहनों की आंखें नम हो गई। बहनों ने अपने भाइयों से जेल से निकलने के बाद सही मार्ग में चलने का वादा भी लिया,जिला जेल के सहायक जेल अधीक्षक एन. के. डहरिया ने बताया कि जेल में 247 बंदी है,जेल में राखी पर्व मनाया जा रहा है, बहनें अपने बंदी भाईयों को राखी बांधने पहुंच रही है,जेल के अंदर आमने-सामने बैठकर राखी बांधने की व्यवस्था की गई है, बहनों को मोबाईल ले जाना वर्जित है,अगर कोई बहन के साथ पुरूष आते हैं तो उन्हें अंदर जाने की मनाही है।
सुबह 8.30 बजे से 3 बजे तक राखी बांधने का समय निर्धारित किया गया है। फिर अगर कोई दूरदराज से आते हैं और देरी हो जायेगी तो उन्हें भी मौका दिया जायेगा। बंदी भाईयों को मिठाई खिलाने के पहले मिठाई का परीक्षण किया जा रहा है। सोनपापड़ी या अन्य मिठाई दे सकते हैं। जेल परिसर में महिला गार्ड और बाहर पुरूष पुलिस बल तैनात हैं।

CG – DHAMTARI : जेल में बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व,बंदी भाईयों के कलाई पर बांधी राखी,भाईयों से लिए ये वचन…..
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।