कांकेर 11 अगस्त 2025। चारामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू का तबादला कर दिया गया है। पुलिस महकमे में यह कार्रवाई उस घटना के बाद मानी जा रही है, जिसमें कुछ दिन पहले ट्रेलर चालक के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
सूत्रों के मुताबिक, यह मामला केशकाल घाट का है, जहां एक बस को ठोकर मारने के बाद ट्रेलर चालक के साथ मचांदूर नाका के पास कथित रूप से टीआई जितेंद्र साहू ने मारपीट की थी। वायरल वीडियो में टीआई साहू को चालक के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया था, जिसके बाद यह घटना चर्चा में आ गई थी।
एसपी आई. कल्याण एलिसेला ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी साहू का तबादला कर दिया है। उनकी जगह अब तेज वर्मा को चारामा थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पुलिस विभाग की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था और पुलिस छवि को बनाए रखने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। हालांकि, इस मामले में पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
