धमतरी 12 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के धमतरी से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि यहां ट्रिपल मर्डर जैसे सनसनी खेज वारदात हुई है, इस घटना ने लोगों को झकझोर रख दिया है,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है,जानकारी के मुताबिक पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां बीते रात मथुरा मोड़ स्थित अन्नपूर्णा ढाबा के पास की है,जहां रायपुर के युवक खाना खाने पहुंचे थे, जो खाना खाने के बाद कार से वापस निकल रहे थे उसी दौरान वहां मौजूद युवकों के साथ किसी बात को लेकर उनकी कहासुनी हो गई और फिर विवाद इतना बढ़ा कि युवकों ने अपने पास रखे चाकू तीन युवकों पर हमला कर दिया जिससे तीनों की मौत हो गई।
इधर एक साथ हुए तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी है, जानकारी के मुताबिक फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आधादर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Live Cricket Info